मेगा ऑक्शन में मिले 7 करोड़, अब मनाया जश्न, 7 ओवर में झटक लिए सात विकेट
South Africa vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने श्रीलंका टीम की कमर तोड़ते हुए सात विकेट झटके, जिसके दम पर मेहमान टीम सिर्फ 42 रनों पर सिमट गई। जेनसन ने 13 रन देकर श्रीलंका के सात गेंदबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके इस प्रदर्शन के सामने श्रीलंका की टीम टेस्ट में अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। उन्हें हाल ही में खत्म हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा था।
जेनसन ने किया करियर का बेस्ट प्रदर्शन
उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली, लेकिन आखिरकार पंजाब की टीम ने बाजी मारी। जेनसन ने श्रीलंका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ 6.5 ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उनकी घातक गेंदें श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना साबित हुईं, जहां कई बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जेनसन की तेज गेंदों ने पिच से मिल रहे उछाल और मूवमेंट का जमकर फायदा उठाया, जिससे किंग्समीड में श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई।
MARCO JANSEN: 6.5-1-13-7 vs SRI LANKA IN THE FIRST INNINGS 🙇 pic.twitter.com/Arb3R5aBhi
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024
यह भी पढ़ें: ‘यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले…’ चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर PCB चीफ ने फिर से दुखड़ा रोया
सिर्फ 83 गेंदें ही खेल सकी श्रीलंका टीम
प्रोटियाज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंकाई पारी सिर्फ 83 गेंदों तक चली। यह पारी टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे छोटी पारी भी है। श्रीलंका का 42 रन का स्कोर न केवल टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे कम स्कोर था, बल्कि किंग्समीड में अब तक का सबसे कम स्कोर भी है। श्रीलंका के इस स्कोर पर आउट होने की एक वजह बल्लेबाजों का खराब शॉट सिलेक्शन और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का लगातार दबाव बनाना भी था।
जेनसन के प्रदर्शन से खुश होगा पंजाब किंग्स
जेनसन ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उसमें धनंजय डी सिल्वा और कामिंडू मेंडिस जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट भी शामिल हैं। जेनसन ने सटीकता के साथ पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया, जहां उनके पास जेनसन की गेंदों का कोई तोड़ नहीं था। उनके लिए यह सप्ताह काफी बदलाव वाला रहा है। उनके इस प्रदर्शन के बाद अब पंजाब किंग्स भी काफी रोमांचित हो रहा होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एक ही सीजन में 900 रन और 30 विकेट, एडिलेड में इस कंगारू खिलाड़ी से बचके रहना टीम इंडिया!