विराट कोहली नहीं, इन दो भारतीय क्रिकेटर के फैन हैं 'बॉलीवुड के सिंघम', खुद किया खुलासा
Ajay Devgan Favourite Cricketer: भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का बड़ा पुराना नाता है। अक्सर ही बॉलीवुड के स्टार्स टीम इंडिया को मैदान पर चीयर करते हुए नजर आते हैं। वहीं, कई इवेंट्स में भी भारतीय प्लेयर्स एक्टर या एक्ट्रेस के साथ कैमरे में कैद होते ही रहते हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेमिसाल फिटनेस की वजह से विराट कोहली का बॉलीवुड में काफी क्रेज है। इंडस्ट्री के कई दिग्गज नाम कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बता चुके हैं। हालांकि, 'बॉलीवुड के सिंघम' किंग कोहली के नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बड़े फैन हैं। अजय देवगन ने इस बात का खुलासा खुद किया है।
किसके फैन हैं अजय देवगन?
यूट्यूब चैनल के एक शो पर बातचीत करते हुए अजय देवगन ने अपने फेवरेट दो क्रिकेटर्स के नाम का खुलासा किया। शो को होस्ट कर रहे एंकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम की चर्चा करते हुए अजय से उनके फेवरेट क्रिकेटर के नाम पूछे। इसके जवाब में बॉलीवुड के सिंघम ने बताया कि वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं। बता दें कि धोनी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ही ट्रॉफी को जीता है। माही की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। वहीं, 2013 में धोनी की कैप्टेंसी में ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भी अपने नाम किया है।
Ajay Devgan picks MS Dhoni & Rohit Sharma as his favourite cricketers. ❤️#AjayDevgn #MSDhoni #RohitSharma pic.twitter.com/33sz14j3ee
— Dhoni Raina Team (@DhoniRainaTeam) November 10, 2024
रोहित ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को पटखनी देते हुए दूसरी बार विश्व कप को अपने नाम किया था। टीम इंडिया का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कमाल का रहा था। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड और खिताबी मैच में साउथ अफ्रीका को मात देते हुए रोहित की पलटन ने खिताब पर कब्जा जमाया था। कप्तानी के साथ-साथ हिटमैन का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार रहा है। रोहित वनडे क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।