'ऋषभ पंत से खौफ...', न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज का सनसनीखेज बयान
Rishabh Pant: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने 12 साल बाद टेस्ट सीरीज गंवाई है। तीनों मैचों में लगभग भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। लेकिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। वह सभी मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखे। पंत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनका खौफ विरोधी टीम में था। इस बाता का खुलासा न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी एजाज पटेल ने किया है।
पंत का खौफ न्यूजीलैंड खेमे में
तीन मैचों की खेली गई टेस्ट सीरीज में पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। जहां एक तरफ पूरी टीम रन बनाने में संघर्ष कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। अब पंत को लेकर स्टार गेंदबाज एजाज पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं, तो हर कोई डर जाता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बातचीत में माना कि हमने इस सीरीज में पंत को शिकार बनाने की सबसे ज्यादा योजना बनाई थी। हमने इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा ऋषभ पंत को निशाना बनाया। मैदान पर रहते हुए वह डरता नहीं है। वह अपना खेल खेलता है।
पंत ने किया शानदार प्रदर्शन
पहले मैच में ऋषभ पंत ने 20 और 99 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 18 और 0 रन बनाए, जबकि आखिरी मुकाबले में पंत ने 60 और 64 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। पंत पूरी सीरीज में दबाव में नहीं दिखे। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला, जिसका रिजल्ट उन्हें मिला। अब पंत से आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत के लिए अब तक पंत ने तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 38 टेस्ट मैच में 44.14 की औसत के साथ 2693 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 वनडे मैच में 33.50 की औसत के साथ 871 रन बनाए हैं। वहीं 76 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 1209 रन निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हार की भविष्यवाणी! दहशत में कंगारू
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट