16 चौके, 11 छक्के, रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका तूफानी शतक, IPL 2025 से पहले मचाया हाहकार
Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 से पहले देश में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। युवा खिलाड़ियों से लेकर सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। 23 दिसंबर को महाराष्ट्र बनाम सर्विसेज के खिलाफ मुकाबला खेला गया। इस मैच में महाराष्ट्र की ओर से कप्तानी संभालते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और विरोधी टीम के गेंदबाजों का धुआं उड़ा दिया।
गायकवाड़ की शतकीय पारी
आईपीएल 2025 से पहले सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में आ चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बना दिया। गायकवाड़ ने इस मैच में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 21 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
गायकवाड़ ने 74 गेंदों में 148 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 11 छक्के अपने नाम किए। गायकवाड़ की धुआंधार पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 20.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बता दें कि इससे पहले भी रुतुराज गायकवाड़ ने सर्विसेज के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब विजय हजारे ट्रॉफी में घातक बल्लेबाज ने तबाही मचाई है।
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने 48 ओवर में 204/10 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहित अहलावत ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने एकतरफा जीत हासिल की। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा ओम भोसले ने भी 24 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल