सच हुई ज्योतिषी की भविष्यवाणी, पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स में ऑस्ट्रेलियाई तैराक एलेक्सा लेरी ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 100 मीटर एस9 फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। लेरी ने इससे पहले टीम के लिए मिक्स्ड 4 ×100 मीटर में 34 अंक हासिल किए थे। लेरी ने दो दिन पहले यानी बुधवार को ही 100 मीटर फ्रीस्टाइल एस 9 में 59.53 सेकंड में ही 59.60 सेकंड का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जो उन्होंने कुछ ही घंटे पहले बनाया था। हालांकि एलेक्सा लेरी ने जीत के बाद भावुक बयान दिया है।
तीन साल पहले हुआ था एक्सीडेंट
तीन साल पहले लेरी उभरती हुई ट्रायएथलीट थीं, लेकिन एक हादसे में उनकी कई हड्डियां टूट गईं। लेरी 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से साइकिल चला रही थीं। इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचा और शरीर की कई हड्डियां भी टूट गईं।
पिता ने कराई थी भविष्यवाणी
सीएनएन से बात करते हुए लेरी ने कहा कि जब मैं एक्सीडेंट की वजह से अस्पताल में भर्ती थी, तब मेरे पिताजी अस्पताल के अंदर एक बहुत बड़े ज्योतिष को लेकर आए थे। पिता ने ज्योतिष को खूब पैसा भी दिया केवल ये जानने के लिए कि मैं ब्रेन ऑपरेशन से बच पाउंगी या नहीं। तब ज्योतिष ने कहा था कि लेरी चलना और बात करना चाहती है। वो पैरालंपिक में भी जाना चाहती है। हालांकि अब 3 साल बाद ज्योतिष की बात सच हो गई। अस्पताल में 100 से ज्यादा दिनों तक बिताने के बाद लेरी ने तैराकी को अपनाया और दो साल के भीतर साल 2023 में विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया।
ये भी पढ़ें: शार्क से लड़ी, पैर गंवाया, किसी तरह बची जान, अब पैरालंपिक में कर दिया कमाल
जीत के बाद दिया इमोशनल बयान
अब पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद लेरी ने अपने परिवार को इसका क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा ''ये चमत्कार है कि मैं जीवित हूं। चल रही हूं। तीन साल पहले मुझे बताया गया था कि मैं कभी चल नहीं पाउंगी। लेकिन अब मैं काफी दूर निकल गई हूं। मैं आज यहां इसलिए हूं क्योंकि मेरा परिवार इसका कारण हैं।''
ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: कप्तानी में छा गए रिंकू सिंह, 8 में से जीते 7 मैच, क्या IPL में बनेंगे कैप्टन?