T20 World Cup 2024: ग्रुप, फॉर्मेट से लेकर स्क्वॉड तक, एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 9वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बाद 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। सभी ग्रुप में टीमें शेष 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह पक्की करेंगी। साथ ही बची हुई 3 टीमों का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा।
29 मई को होगा फाइनल
8 टीमों को फिर से 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टीमें बची हुई 3 टीमों से भिड़ेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 29 मई को फाइनल में टकराएंगी। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।
9 मैदानों पर होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें अमेरिका के 3 और वेस्टइंडीज के 6 ग्राउंड होंगे। लॉडरहिल, डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम और न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 16 मैच होंगे। साथ ही वेस्टइंडीज के 6 अलग-अलग स्टेडियम में 41 मुकाबले खेले जाएंगे। त्रिनिदाद और गुयाना में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।
सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा।
ग्रुप B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप C: वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप D: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
सुपर ओवर से होगा फैसला
टी20 विश्व कप 2024 के दौरान अगर कोई मैच टाई होता है तो एक सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो एक और सुपर ओवर होगा। यह तब तक होगा जब तक विजेता टीम नहीं मिल जाती। सेमीफाइनल और अंतिम चरण में सभी नॉकआउट मुकाबलों को पूरा लिए अतिरिक्त समय भी उपलब्ध है। दोनों सेमीफाइनल के लिए कुल 250 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध है। 26 जून को पहले सेमीफाइनल के लिए दिन के खेल के अंत में 60 मिनट और 27 जून को 190 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध होगा। 27 जून को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए निर्धारित दिन पर अतिरिक्त 250 मिनट उपलब्ध हैं, जबकि 29 जून को होने वाले फाइनल के लिए 30 जून को रिजर्व डे है।
ये भी पढ़ें: Head Coach: ना गंभीर, ना फ्लेमिंग…विराट कोहली से जुड़े खास शख्स ने धोनी पर जताया भरोसा
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: 2 महीने तक ब्रश नहीं किया, 6 महीने दर्द में रहे; फिर IPL 2024 के रास्ते विश्व कप का सफर तय किया