केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद पर अमित मिश्रा का बड़ा बयान, बताईं अनसुनी बातें
Amit Mishra On KL Rahul Sanjiv Goenka Controversy: आईपीएल 2024 के दौरान एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद केएल राहुल और संजीव गोयंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में संजीव गोयनका एलएसजी के कप्तान केएल राहुल पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे। वहीं अब इस विवाद को लेकर टीम के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान अनसुनी बातें बताईं हैं।
पॉडकास्ट के दौरान अमित मिश्रा ने दिया बड़ा बयान
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बोलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा ने केएल राहुल और संजीव गोयंका के विवाद पर बातचीत करते हुए बताया कि ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं था लेकिन मीडिया ने इसको बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। संजीव गोयंका टीम की बेहद खराब गेंदबाजी से निराश थे।
Unplugged FT. Amit Mishra.
- Virat Kohli vs Naveen Inside story
- KL Rahul vs Goenka Inside story
- Rohit Sharma की असली Age
- Shubhan Gill vs Ruturaj Gaikwad #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/5odU3l3kT8— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 15, 2024
उनका कहना था कि टीम को थोड़ा संघर्ष करना चाहिए था। मैच में ऐसा लग रहा था कि जैसे टीम ने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है। हम दो मैच लगातार बुरी तरह से हार गए थे, जो व्यक्ति टीम पर इतना पैसा लगाता है तो क्या वो नाराज नहीं होगा।
Sanjeev Goenka blasting KL Rahul represents 99% of corporate India. As a friend, who owns a large company, told me, "Indians are diffident and afraid to speak their mind." So, here is Rahul slavishly copping abuse from his team boss despite having all the money in the world to… pic.twitter.com/xE8xl4j3CJ
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) May 13, 2024
क्या केएल राहुल रहेंगे LSG के कप्तान?
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खराब प्रदर्शन के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी। जिसके बाद एलएसजी को आईपीएल के नए सीजन में एक नया कप्तान मिल सकता है। हालांकि इसको लेकर न तो टीम और न ही केएल राहुल की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने आया है। आईपीएल 2022 में केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया था। पिछले तीन सालों से केएल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- अमित मिश्रा ने विराट कोहली से बंद कर दी थी बातचीत, रोहित शर्मा के लिए कही दिल जीतने वाली बात
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: 10 दिन में दूसरी बार आमने-सामने दोनों टीमें, सामने आया पूरा शेड्यूल; यहां फ्री में देखें