IPL 2025: KKR को लग सकता है तगड़ा झटका, रिटेंशन लिस्ट में मैच विनर खिलाड़ी की नहीं बन रही जगह
IPL 2025 Mega Auction: सभी फ्रेंचाइजी 31 नवंबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपने वाली है। जहां कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी होती दिखाई देगी तो वहीं कई खिलाड़ियों की फिर से किस्मत खुलने वाली है। वहीं इस बार मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने एक मैच विनर खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। अगर सच में ऐसा होता है तो ये केकेआर के लिए एक तगड़ा झटका हो सकता है।
आंद्रे रसेल होंगे रिलीज!
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल साल 2014 से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 126 मैच खेले हैं। इस दौरान रसेल ने 175.91 की स्ट्राइक रेट से 2491 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्द्धशतक शामिल हैं।
KKR update
I said this at 5pm on the show. I am saying it again. My sources say Andre Russell is absolutely not a certain retention for KKR. In fact he might not be retained. Not fully done yet but a real real possibility.
If it happens will be the big KKR drop in years.…
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) October 28, 2024
ये भी पढ़ें;- IPL 2025: Mumbai Indians की रडार पर धाकड़ अनकैप्ड खिलाड़ी, बल्ले-गेंद से मचा रहा तबाही
बल्लेबाजी के अलावा अगर आंद्रे रसेल के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने केकेआर के लिए 21 की औसत से 116 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2024 का सीजन भी उनका अच्छा रहा था। जहां 14 मैचों में उन्होंने 31 की औसत से 222 रन बनाए थे। इसके साथ ही उनके नाम 19 विकेट भी दर्ज हैं।
🗣️ Ramandeep Singh: "As an all-rounder myself, my role model is Andre Russell. I want to have the same impact as him. When I go to the crease, there should be fear in the opposition that I will take the game away. I want to create that kind of impact for India." 💜 pic.twitter.com/joiBjjLBn3
— KKR Vibe (@KnightsVibe) October 28, 2024
ये खिलाड़ी होंगे रिटेन!
वहीं दूसरी तरफ केकेआर श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन और हर्षित राणा को रिटेन करने के मूड में दिखाई दे रही है। ऐसे में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को रिलीज कर सकती है। इसके अलावा केकेआर रमनदीप सिंह सिंह को भी रिटेन कर सकती है। जिन्होंने हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग तक में रमनदीप ने अपनी छाप छोड़ी।
ये भी पढ़ें;- डेब्यू के लिए तैयार गौतम गंभीर का ‘फेवरेट’ खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के इस धुरंधर को बताया अपना रोल मॉडल