वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी को इस वजह से किया गया बाहर
West Indies vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पर वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच अपने नाम किए हैं। उसे सीरीज जीतने के लिए केवल 1 मैच अपने नाम करने है। हलांकि अब बचे हुए तीन वनडे मैच से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसल बाहर हो गए हैं।
आंद्रे रसल हुए बाहर
दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको बाएं टखने में मोच आ गई है। हालांकि बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। रसल की जगह पर शमर स्प्रिंगर को मौका दिया गया है, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
शमर ने श्रीलंका के खिलाफ केवल दो इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होंगी, जबकि मेहमान देश तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
T20 INTERNATIONAL CRICKET - MEN'S
First T20i | 🌴 West Indies vs 🏴 EnglandWICKET
André Russell (30 runs scored)
c Mousley b LivingstoneFALL OF WICKET
WIN 108 - 6
12.4 oversImage Credits: Sky Sport Select (New Zealand) pic.twitter.com/wURPRq6EW1
— 𝗩𝗪𝗛 Portsmouth Network | 🇺🇦 Pray for Ukraine (@VWHPortsmouth) November 11, 2024
कैसा रहा है रसल का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो मैच में रसल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ योगदान दिया है। पहले मैच में उन्होंने नाबाद 20 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 30 रनों की पारी खेली थी। हालांकि गेंदबाजी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी। वहीं उनकी जगह पर शामिल हुए शमर स्प्रिंगर ने अब तक 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 रन बनाने के अलावा 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का ताजा स्क्वाड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यूफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरैंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन, किंग, एविन लुईस, गुडा गु केश मोती, निकोलस पूरन, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात