whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लियोनेल मेसी के खास दोस्त ने किया फुटबॉल से संन्यास का ऐलान, बोले-सोचा नहीं था यह दिन आएगा

स्पेन को साल 2010 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले फुटबॉलर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लियोनेस मेसी के खास दोस्त ने बर्सिलोना की ओर से भी खेलते हुए क्लब को कई यादगार जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया।
09:34 PM Oct 08, 2024 IST | News24 हिंदी
लियोनेल मेसी के खास दोस्त ने किया फुटबॉल से संन्यास का ऐलान  बोले सोचा नहीं था यह दिन आएगा
Andres Iniesta

Andre Iniesta Retirement: लियोनेल मेसी के साथ फुटबॉल की फील्ड पर जमकर धमाल मचाने वाले दिग्गज खिलाड़ी एंड्रेस इनिएस्ता ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए इनिएस्ता बेहद भावुक नजर आए। 40 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मैं अपना सपना पूरा कर सका। इनिएस्ता ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा। इनिएस्ता ने मेसी के साथ मिलकर बर्सिलोना क्लब को कई मैचों में यादगार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया।

Advertisement

मेसी के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान

एंड्रेस इनिएस्ता ने एक खास इवेंट में अपने फुटबॉल करियर पर ब्रेक लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि मैं अपने सपने को पूरा कर सका। मेरा स्पोर्टिंग करियर काफी शानदार रहा, क्योंकि प्रोफेशनल लेवल पर मुझे बेस्ट प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिला। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा। मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी। यह जो सभी आंसू मेरी आंखों से बह रहे हैं यह इमोशन और गर्व के आंसू हैं। यह दुखी होने के आंसू बिल्कुल भी नहीं हैं। यह उस लड़के के आंसू हैं, जिसने फुटबॉलर बनने का सपना देखा और काफी मशक्कत और त्याग के बाद उसको हासिल कर पाया। मुझे अपनी इस यात्रा पर गर्व है।"

Advertisement

'बर्सिलोना क्लब ने मुझे बदल डाला'

इनिएस्ता ने अपने फुटबॉल करियर में बर्सिलोना क्लब का अहम योगदान बताया। उन्होंने कहा, "ला मासिया ने मुझे हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। जिंदगी में मुझे जो वैल्यू सीखनी थीं उसके लिए यह बेस्ट जगह थी। मैं अपने टीचर्स, टीम के खिलाड़ियों और लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा। बर्सिलोना क्लब आना मेरा सपना था। मैं जहां पहुंच सका उसमें बर्सिलोना क्लब का बड़ा हाथ है। मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेस्ट जगह आया।"

Advertisement

इनिएस्ता का करियर

एंड्रेस इनिएस्ता ने बर्सिलोना की ओर से खेलते हुए कुल 9 ला लीगा, चार चैंपियंस लीग, छह कोपा अमेरिका, दो यूईएफए का खिताब जीता। मेसी के साथ मिलकर इनिएस्ता ने क्लब को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई। स्पेन की तरफ से इनिएस्ता ने कुल 131 मैच खेले। 2010 में खेले गए वर्ल्ड कप में स्पेन को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में इनिएस्ता ने अहम रोल अदा किया। फाइनल में इनिएस्ता द्वारा किए गए गोल के बूते स्पेन खिताब को जीतने में सफल रही। उन्होंने 2008 में स्पेन को यूरोपियन चैंपियनशिप जिताने में भी अहम किरदार निभाया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो