साल 2024 में दुनिया के इन 4 दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस नहीं भूलेंगे योगदान
R Ashwin: साल 2024 का समापन होने जा रहा है। अब तक दुनिया के 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीसरे मैच के बाद आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन के अलावा दुनिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास ले लिया है। इन खिलाड़ियों ने खासकर टेस्ट में अपना झंडा गाड़ा है।
जेम्स एंडरसन
साल 2024 में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने मई 2024 में संन्यास की घोषणा की, जबकि आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इससे पहले साल 2009 में एंडरसन ने अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने साल 2015 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। हालांकि साल 2024 में एंडरसन के करियर का अंत हो गया। जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट अपने नाम किए हैं।
डेविड वॉर्नर
तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल की बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर ने साल 2023 में संन्यास की घोषणा की और कहा था कि वह अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेलेंगे। उन्होंने साल 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला। वहीं वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे मैच खेला। वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में 112 टेस्ट मैच में 44.59 की औसत के साथ 8786 रन बनाए हैं।
डीन एल्गर
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने भी साल 2024 की शुरुआत में संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। एल्गर का भी शुमार साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में किया जाता है। उन्होंने 86 टेस्ट मैच में 37.92 की औसत के साथ 5357 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 8 वनडे मैच में एल्गर ने 104 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट