whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अर्जेंटीना ने जीता 16वां कोपा अमेरिका खिताब, जीत के साथ इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Argentina Win Copa America: कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब पर 16वीं बार कब्जा कर लिया है। इस जीत के बाद अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया।
10:37 AM Jul 15, 2024 IST | Vishal Pundir
अर्जेंटीना ने जीता 16वां कोपा अमेरिका खिताब  जीत के साथ इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Argentina Win Copa America

Argentina Win Copa America: कोपा अमेरिका का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर 16वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की। एक समय मैच में कोलंबिया का दबदबा दिख रहा था, लेकिन मैच के आखिर में अर्जेंटीना ने गोल करके फाइनल को जीत लिया।

112वें मिनट में आया मैच का पहला गोल

फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच की 111 मिनट तक दोनों टीम की तरफ से कोई गोल देखने को नहीं मिला था। इसके बाद मैच के 112वें मिनट में लौटरो मार्टिनेज ने गोल करके अर्जेंटीना को चैंपियन बना दिया। इसके साथ कोलंबिया की दूसरी बार इस खिताब को जीतने की उम्मीदें भी टूट गई।

ये भी पढ़ें:- Euro 2024 Final: टी20 और टेस्ट से हुई फुटबॉल की तुलना, हार के बाद जूड बेलिंगहैम का बड़ा बयान

इस खिलाड़ी के करियर का हुआ अंत

कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद अब अर्जेंटीना के एंजेल डि मारिया के करियर का भी अंत हो गया है। एंजेल डि मारिया ने पिछले साल संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद ये उनका आखिरी टूर्नामेंट था। अप एंजेल डि मारिया ने अर्जेंटीना के चैंपियन बनने के साथ अपने करियर पर विराम लगा दिया है।

शानदार रहा एंजेल डि मारिया करियर

एंजेल डि मारिया ने अपने करियर में अर्जेंटीना के लिए 144 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 31 गोल किए। साल 2022 में विश्व कप विजेता जीता, कोपा अमेरिका 2021 जीता। इसके अलावा साल 2008 ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का भी एंजेल डि मारिया हिस्सा रहे थे।

ये भी पढ़ें:- Euro 2024 Final: स्पेन की ऐतिहासिक जीत, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ रचा इतिहास, लिस्ट में विराट कोहली आगे

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो