whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के मिल रहे इतने रुपये, इस टीम का हैं हिस्सा

Arjun Tendulkar: विजय हजारे ट्रॉफी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कि उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने के कितने पैसे मिलेंगे।
10:25 AM Dec 22, 2024 IST | Mohan Kumar
अर्जुन तेंदुलकर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के मिल रहे इतने रुपये  इस टीम का हैं हिस्सा
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar Match Fees: शनिवार से भारत के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। 21 दिसंबर से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 18 जनवरी तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लिए हैं। इनमें श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। अर्जुन आईपीएल में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खेलते हैं, लेकिन रणजी या अन्य घरेलू टूर्नामेंट में वो गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के लिए पचास हजार रुपये मिलते हैं। ऐसे में अर्जुन को भी हर मैच खेलने पर इतने ही पैसे मिलेंगे। गोवा विजय हजारे टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सात मैच खेलेगा। ऐसे में अर्जुन अगर सभी सात मैच खेलते हैं तो उन्हें 3.50 लाख रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर रचा इतिहास, 24 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

Advertisement

पहले ही मैच में चमके अर्जुन तेंदुलकर

युवा क्रिकेटर अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में धांसू प्रदर्शन करते हुए ओडिशा के खिलाफ 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने कोटे के दस ओवर में 61 रन खर्च करते हुए तीन शिकार किए। अर्जुन ने 41वें ओवर में अभिषेक राउत को 7 रनों के स्कोर पर आउट करके अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने अगले ओवर में कार्तिक बिस्वाली को आउट करके उनकी 52 गेंदों पर खेली गई 49 रनों की पारी को खत्म कर दिया। अर्जुन ने आगे राजेश मोहंती को 6 रन पर बोल्ड करके मैच का अपना तीसरा विकेट लिया। अर्जुन के तीन विकेट की बदौलत गोवा ने ओडिशा को 344 रन पर ऑलआउट करके 27 रनों से मैच जीत लिया।

Advertisement

गोवा के लिए इशान गाडेकर खेली 93 रनों की पारी

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन को संघर्ष करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी गोवा की टीम से भी छुट्टी हो गई थी। ओडिशा के खिलाफ मैच की बात करें तो दर्शन मिसाल की अगुआई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। गोवा के लिए इशान गाडेकर ने 96 गेंदों पर 93 रन बनाए। सुयश प्रभुदेसाई ने गोवा के स्कोर को शानदार फिनिशिंग टच देते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर 74 रन कूट डाले। ओडिशा ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। लेकिन टीम ने गौरव चौधरी का विकेट खोने के बाद लय खो दी। गोवा अब अपने अगले मुकाबले में सोमवार को हरियाणा का सामना करेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम की बढ़ गई टेंशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो