IND vs SA: नंबर वन बनने की दहलीज पर अर्शदीप, 5 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
Arshdeep Singh IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा था। बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं, टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन भी कमाल का रहा था। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह पहले टी-20 में बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने शानदार स्पेल फेंका था। गकेबरहा में होने वाले दूसरे टी-20 में अर्शदीप के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय तेज गेंदबाज अगर 5 विकेट लेने में सफल रहा, तो वह भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे।
इतिहास रचने की दहलीज पर अर्शदीप
दरअसल, अर्शदीप सिंह के लिए साल 2024 कमाल का गुजरा है। इस साल अर्शदीप ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी रफ्तार और शानादर लाइन एंड लेंथ के दम पर जमकर कहर बरपाया है। अर्शदीप साल 2024 में खेले 21 मैचों में 18.12 की एवरेज से अब तक कुल 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अर्शदीप अगर गकेबरहा में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में पांच विकेट निकलाने में सफल रहते हैं, तो वह भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
After 2 fours. Arshdeep picks wicket of SA skipper Markram #INDvSA #SAvIND #Trump2024 #TVKVijay pic.twitter.com/JCl3zOMEMz
— Cric Maddy (@AruntsHosting) November 8, 2024
टी-20 में एक साल में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अभी भुवनेश्वर कुमार के नाम है। भुवी ने साल 2022 में खेले 32 मैचों में कुल 37 विकेट निकाले थे। अर्शदीप के पास भुवनेश्वर का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का सुनहरा मौका होगा।
पहले मैच में टॉप क्लास रहा प्रदर्शन
भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टी-20 मैच में शानदार रहा था। बल्लेबाजी में टीम इंडिया की ओर संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला था। संजू ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 50 गेदों पर 107 रन की धांसू पारी खेली थी। टी-20 में संजू भारत की ओर से लगातार दो शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की घूमती गेंदों की धुन पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए थे।