विराट-रोहित के साथ-साथ गंभीर के लिए भी गुड न्यूज, BCCI जल्द सुनाएगा फरमान
Team India: बतौर हेड कोच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद गौतम गंभीर का भविष्य सवालों के घेरे में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की शर्मनाक हार के बाद भारत ने 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई। यह पहली बार था जब किसी टीम ने भारत का तीन या उससे ज्यादा मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश किया। बाद में भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी, जिससे हाहाकार मच गया। गंभीर की तरह ही यही हाल रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी है, जिनकी लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना हो रही है। लेकिन अब इन तीनों को ही गुड न्यूज मिल गई है।
'टाइम्स नाऊ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही एक समीक्षा बैठक करेगा, लेकिन तीनों में से किसी को भी नहीं निकालेगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'हां, समीक्षा बैठक होगी, लेकिन किसी की बर्खास्तगी नहीं होगी। एक सीरीज में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के लिए आप कोच को नहीं हटा सकते। गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे और विराट-रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। हमारा पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर है।'
❗️ Rohit Sharma & His PR Game Now Out In Public ❗️
First He Targeted Virat Kohli
Hardik Pandya Was Second
& Now Coach Gautam Gambhir pic.twitter.com/atxKUiWkSG
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) January 7, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लीग की वो 4 टीमें, जिन्हें इस सीजन मिलने वाला है नया कप्तान
विराट-रोहित का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुरा हाल
भारतीय कप्तान रोहित कंगारू टीम के खिलाफ पूरी सीरीज में संघर्ष करते दिखे, जहां उन्होंने पांच पारियों में 6.1 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। विराट ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शतक के साथ दौरे की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उनका हाल बेहाल रहा, जहां वो एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके। उन्होंने पूरी सीरीज में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। इस दौरान विराट एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके। जहां तक गंभीर का सवाल है तो उनके कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत बुरे सपने की तरह हुई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन से पहले भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज गंवाई।
Rohit Sharma and Virat Kohli likely to play the England Test series with Gautam Gambhir as Head Coach. [IANS]
📷 BCCI pic.twitter.com/TOv1fPiDU4
— CricketGully (@thecricketgully) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, BCCI ले सकती है ये बड़ा फैसला