whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में 'ट्विस्ट' लाने की तैयारी कर रहा ICC, 2027 से लागू होगा नया सिस्टम

Test Cricket: आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को और भी इंटरेस्टिंग बनाने की तैयारी कर रहा है, जहां वो इसे दो डिवीजन में बांटने की तैयारी में है।
02:00 PM Jan 06, 2025 IST | Mohan Kumar
टेस्ट क्रिकेट में  ट्विस्ट  लाने की तैयारी कर रहा icc  2027 से लागू होगा नया सिस्टम
India vs Australia

Test Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट क्रिकेट को और भी इंटरेस्टिंग बनाने की तैयारी कर रहा है, जहां वो इसे दो डिवीजन में बांटने की तैयारी में है। ऐसा करने से भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें आपस में ज्यादा सीरीज खेल सकेंगी। आईसीसी का यह सिस्टम 2027 फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के बाद लागू होगा। इसको लेकर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष माइक बेयर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन के साथ बात कर रहे हैं।

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लिया गया फैसला

रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड दर्शकों की मौजूदगी के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैच खेले थे। इस सीरीज को कंगारू टीम दस साल बाद जीतने में सफल रही थी। इस सीरीज में दर्शकों की संख्या को लेकर कई रिकॉर्ड बने। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सबसे ज्यादा दर्शकों वाली गैर-एशेज सीरीज थी, जिसमें स्टेडियम में 837,879 लोग मैच देखने आए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: संन्यास वापस लेकर मैदान पर लौटा RCB का पूर्व खिलाड़ी, इस लीग में मचाएगा ‘धमाल’

Advertisement

क्या है आईसीसी का नया सिस्टम

रिपोर्ट के मुताबिक 2027 के बाद टेस्ट मैच को 2 भागों में बांटा जा सकता है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें एक-दूसरे से ज्यादा मैच खेल पाएंगी। इन सभी टीमों को 1 डिवीजन में रखा जाएगा। इसके अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी अन्य टीमें को 2 डिवीजन में रखा जाएगा, जो टेस्ट क्रिकेट में अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाती हैं।

एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी टॉप टीमें

इसमें बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमें शामिल हो सकती हैं, जिन्हें हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास सफलता नहीं मिली है। इस फॉर्मेट में टॉप टीमें एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि निचले स्तर की टीमें केवल अपने डिवीजन तक ही सीमित रहेंगी। इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि इस सिस्टम में प्रमोशन और टीमों के बाहर होने का प्रावधान होगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, 3 दिन में सिडनी टेस्ट खत्म होने पर भारत वापसी में हो रही देरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो