IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, पांचवां टेस्ट खेलना भी तय नहीं
Rohit Sharma: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जरूर अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बल्ले से बुरी तरह फेल रहे रोहित मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, रोहित कप्तानी के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ औसत रहे हैं। यही वजह है कि उन पर संन्यास लेने का काफी दबाव है।
ब्रिस्बेन में बारिश ने भारत को जरूर बचा लिया, लेकिन मेलबर्न में टीम की अप्रत्याशित हार ने रोहित की टेंशन बढ़ा दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और सिलेक्टर्स के साथ रिटायरमेंट को लेकर बातचीत की है और संन्यास को लेकर अपना मन बना लिया है। अनुमान है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
Thoughts? 👀#AUSvsIND | #TestCricket | #RohitSharma pic.twitter.com/IZC5PhMiN7
— Cricket.com (@weRcricket) December 29, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?
रोहित की प्लेइंग इलेवन में जगह भी तय नहीं
रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित को लेकर सिलेक्टर्स को पहले से ही पता है कि क्या होने वाला है। हालांकि इस समय बड़ा सवाल रिटायरमेंट का नहीं है, बल्कि यह भी है कि क्या रोहित प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के हकदार हैं। उनके आंकड़े देखकर उनकी प्लेइंग इलेवन में भी जगह मुश्किल से बन रही है। खबर है कि सिडनी में टीम उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में खिला सकती है।
उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अच्छे रन बनाए, लेकिन इसके बाद भी उनका इस साल टेस्ट औसत 25 के आसपास रहा है। उन्होंने इस साल 14 टेस्ट खेले और इनमें केवल दो शतक और दो फिफ्टी जड़ीं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 पारियों में 24.76 की औसत के साथ कुल 619 रन ही निकले।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी फुस्स रहा है रोहित का बल्ला
रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक जितने रन बनाए हैं, वह पूरी सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा लिए गए विकेटों की संख्या (30) से सिर्फ एक रन ज्यादा है। रोहित ने सीरीज के तीन टेस्ट की पांच पारियों में मुश्किल से 31 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 6.20 का रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है कप्तान? लिस्ट में 3 नाम शामिल