आशीष नेहरा ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए क्यों नहीं दिया आवेदन? खुद बताई वजह
Ashish Nehra Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के नाम को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रहीं थी। इस दौड़ में गौतम गंभीर के अलावा भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों का नाम चल रहा था, लेकिन अंत में गौतम गंभीर ने बाजी मारी और टीम इंडिया के मुख्य कोच बन गए।
भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर के नेतृत्व में ही श्रीलंका के दौरे पर पहुंची है, जहां टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने खुलासा किया है कि उन्होंने टीम का कोच बनने के लिए आवेदन क्यों नहीं किया है। आपको बता दें कि आशीष नेहरा भी उन खिलाड़ियों मे से एक थे, जिनका नाम टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए लिया जा रहा था।
क्या बोले आशीष नेहरा
एक स्पोर्ट्स चैनल के साथ बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि 'मैंने इसके (कोच पद) बारे में अबतक नहीं सोचा है। मेरे बच्चे अभी काफी छोटे हैं। हालांकि गौतम गंभीर के भी बच्चे छोटे हैं, लेकिन सबके अपने-अपने विचार हैं। शायद यही वजह है कि अब तक मैं जहां पहुंच पाया हूं, खुश हूं। फिलहाल मैं लंबी यात्रा करने के पक्ष में नहीं हूं।'
Ashish Nehra Reveals Why He Didn’t Apply For India’s Head Coach Role
He said, "I never thought about it. My children are still young. Gautam Gambhir also has young children, but everyone has different ideas. That’s why I am happy where I am. I am not in the mood to travel for… pic.twitter.com/hs5zPmpYne
— Cricket Chamber (@cricketchamber) July 24, 2024
गौतम गंभीर का कोचिंग करिअर
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में बतौर मेंटोर के रूप में कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिलाया है। उससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़कर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कैसा रहा है नेहरा का कोचिंग करिअर
आशीष नेहरा ने आईपीएल में अपनी कोचिंग में गुजरात टाइटंस को एक बार चैंपियन और एक बार रनरअप बनाया है। आशीष नेहरा आईपीएल के सफल कोच में से एक हैं।
दोनों का खेल करिअर
गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4154 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में गंभीर ने टीम इंडिया के लिए कुल 147 मैच में 5238 रन और 37 टी20 मैच में 932 रन बनाए हैं। वहीं, आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा आशीष नेहरा ने 120 वनडे मैच में 157 विकेट और 27 टी20 मैच में 34 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट की उम्र में ओलंपिक में डेब्यू करने जा रही ये खिलाड़ी, खत्म होगा 38 साल का इंतजार
ये भी पढ़ें: ओलंपिक में खेलेगा रेपिस्ट! 12 साल की बच्ची से किया था गंदा काम, अब नेशनल टीम में शामिल
ये भी पढ़ें: बेजुबान को मारे 24 कोड़े, अब पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई 6 पदक विजेता सुपरस्टार