मार्नस लाबुशेन के नाम बेमिसाल उपलब्धि, एक ही मैच में गेंद, बल्ले और फील्डिंग से कर दिया कमाल
ENG vs AUS ODI Series 2024: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कंगारू टीम के नाम रहा, जहां उसने इंग्लिश टीम को सात विकेट से मात दी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 154 रनों की पारी खेलकर मैच को पूरी तरह अपनी टीम के नाम कर दिया। इस मैच के हीरो बेशक हेड रहे, लेकिन मार्नस लाबुशेन के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है, जहां उन्होंने एक बेमिसाल उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने इस मैच में गेंद, बल्ले के बाद फील्डिंग भी कमाल दिखाया।
लाबुशेन ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट झटके। उन्होंने यहां इंग्लैंड के बेन डकेट, कप्तान हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर को पवेलियवन की राह दिखाई। उन्होंने यहां फील्डिंग में दम दिखाते हुए चार कैच लपके, जिसमें से दो कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर लिए। लाबुशेन की जोरदार गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से इंग्लैंड की टीम उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी, जिसकी उसने उम्मीद की थी। टीम यहां 315 रनों पर ऑलआउट हो गई।
A fine double act by Marnus Labuschagne, reaching a half-century to go with his three wickets earlier 🙌#ENGvAUS pic.twitter.com/Y7Tu10KAZO
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 19, 2024
ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची ये टीम, अब इन दो टीमों में होगी टक्कर
लाबुशेन ने खेली 77 रनों की पारी
इसके बाद लाबुशेन ने बैटिंग में भी दम दिखाते हुए सिर्फ 61 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों के दम पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन के साथ ही लाबुशेन अब एक ही वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन, 3 विकेट और 4 कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो उनसे पहले दुनिया का कोई अन्य खिलाड़ी नहीं बना सका है।
New Record!
Marnus Labuschagne becomes the FIRST EVER player in history with 50+ runs, 4+ catches and 3+ wickets in the same ODI match 💥Just continues his good form!
In his previous match, he took his maiden fifer across FC, ListA and T20 cricket. The last time he batted, he… pic.twitter.com/4kZ13mEHIB— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 19, 2024
मुझे इसका क्रेडिट लेना अच्छा लगेगा- लाबुशेन
अपने इस जोरदार प्रदर्शन को लेकर उनसे मैच के बाद बात की गई, जिस पर उन्होंने कहा, 'मुझे इसका क्रेडिट लेना अच्छा लगेगा लेकिन यह मजबूरी में लिया गया बदलाव था। उनकी पारी जितनी लंबी थी, हमें लगा कि स्पीड में कमी हमारे लिए काम करेगी। मुझे लगता है कि टीम में शांति देखना बहुत अच्छा है। हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं। हम एक दूसरे पर काफी भरोसा करते हैं और उम्मीद है कि हम जीतते रहेंगे।'
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं आरव महाजन? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरा रोमांच, USN को दिलाई धमाकेदार जीत