पाकिस्तान की निकली 'हवा', 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
Australia vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले ही मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की कंगारू गेंदबाजों को सामने हवा निकल गई। पहले टी20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
7 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाई तक
बारिश से बाधित ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया। ये मुकाबला 7-7 ओवर का ही हो सका। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। जिसके बाद पाकिस्तान के सामने मैच को जीतने के लिए 94 रन का लक्ष्य था।
लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 69 रन ही बना सकी थी, इस दौरा पाक टीम ने अपने 9 विकेट भी खो दिए थे। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा बाबर आजम भी 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं फरहान 8 रन, उस्मान खान 4 रन, सलमान 4 रन, इरफान खान 0, नसीम शाह 0 ।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आया बड़ा अपडेट, ब्रॉडकास्टर्स ने ICC पर बनाया दबाव
मैक्सवेल का आया तूफान
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल का तूफान देखने को मिला। मैक्सवेल ने इस मैच में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने महज 19 गेंदों पर 43 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस ने सात गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नाथन एलिस और बार्टलेट ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं एडम जैम्पा ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, एक ही मैच में दोनों ने जड़ी दो ट्रिपल सेंचुरी