AUS vs PAK: दूसरे वनडे मैच के लिए हुआ पाकिस्तान की टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
AUS vs PAK:ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी।
जानें कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI
दूसरे वनडे मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर फैजल अकरम को डेब्यू देने पर कुछ चर्चा हुई थी। लेकिन पिच देखने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अपना फैसला बदल दिया। टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी।
1️⃣7️⃣5️⃣ international wickets ☄️
37 ODIs, 72 T20Is and one Test 🧢
Second-leading wicket-taker for Pakistan in T20Is 🏅Happy birthday to speedster @HarisRauf14! 🎂 pic.twitter.com/xXMLEP0ZHg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 7, 2024
शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन और नसीम शाह एक बार फिर से साथ में नजर आएंगे। नसीम शाह को पिछले मैच के दौरान चोट लग गई थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं। पाकिस्तान टीम को एक बार फिर से पार्ट टाइम स्पिनर्स पर भी निर्भर रहना होगा। आगा सलमान, सैम अयूब और कामरान गुलाम स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उठाएंगे।
बाबर आजम पर टिकी निगाह
सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर से अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब नजर आएंगे। पहले मैच में ये दोनों ही बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हुए थे। ऐसे में अब ये दोनों इस मैच में बड़ी अपरी खेलना चाहेंगे। इसके अलावा सभी की बाबर आजम पर टिकी हुई है। बाबर इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मेलबर्न में भी वो 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। वो भी इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे।
"Really enjoyed it and the players readily gave their feedback" 🤝
Net bowlers in Adelaide talk about the experience of bowling to the Pakistan batters 🔊#AUSvPAK pic.twitter.com/HZvVqkHmHM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2024
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हसनैन की जगह ऑलराउंडर आमिर जमाल को आजमाने की बात चल रही है, लेकिन कोच जेसन गिलेस्पी सहित टीम प्रबंधन का मानना है कि हसनैन को सिर्फ एक मैच के बाद बाहर करना गलत होगा क्योंकि वह एक साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।"
दूसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), आगा सलमान (उप-कप्तान), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, इरफान खान नियाजी, कामरान गुलाम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन और नसीम शाह।