ICC T20 Rankings: मार्कस स्टोइनिस बने T20I के नंबर एक ऑलराउंडर, जानें किस स्थान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या
ICC T20 Rankings Update: आईसीसी ने टी 20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग जारी कर दी है। नई रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर रैंकिंग में भी हो रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।
मोहम्मद नबी को हुआ बड़ा नुकसान
टी 20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर चल रहे अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को बड़ा नुकसान हुआ है। वो पहले नंबर से सीधे चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनके तीन स्थान का नुकसान हुआ है। इस समय उनकी रेटिंग 213 है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस समय 210 है।
In-form Aussie all-rounder cuts short Mohammad Nabi's reign at the top of the ICC Men's T20I All-rounder Rankings 👏#T20WorldCup | Details 👇https://t.co/f7SJApkZ1j
— ICC (@ICC) June 19, 2024
पहले नंबर पर पहुंचे मार्कस स्टोइनिस
ग्रुप स्टेज में मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया था। अपने दमदार प्रदर्शन की दम पर वो नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। इस समय उनकी रेटिंग 231 है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा हैं। उनकी रेटिंग 222 है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Ready to shake up your #T20WorldCup fantasy? 👌
Introducing a special Mini League, starting from the Super Eight stage 😍
PLAY NOW 📲 https://t.co/3QRIv9Yzqp pic.twitter.com/6O6IeqF6GT
— ICC (@ICC) June 19, 2024
हार्दिक पांडया ने भी लगाई छलांग
नेपाल के दीपेंद्र सिंह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वो सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली को हालांकि दो-दो स्थानों का नुकसान हुआ है। जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम 10वें नंबर पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- हारिस राउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट