IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्कॉट बोलैंड का कट गया पत्ता
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला शनिवार 14 दिसंबर से खेला जाएगा। अब तक खेले गए 2 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं अब तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को मौका नहीं मिला है, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
बोलैंड ने किया था शानदार प्रदर्शन
एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में बोलैंड ने 3 विकेट अपने नाम किए। बोलैंड ने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को दूसरी पारी में निशाना बनाया था। उनकी गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज खासा परेशान दिखे थे। लेकिन तीसरे मैच में बोलैंड की जगह पर हेजलवुड को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इेलवन का ऐलान
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारतीय टीम में 2 बदलाव की उम्मीद
जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर भारत ने अब तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि भारत की ओर से दो बड़े बदलाव होने वाले हैं। आर अश्विन और हर्षित राणा का पत्ता साफ हो सकता है। एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। राणा की जगह पर आकाशदीप और अश्विन की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
बता दें कि दूसरे मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा बुरी तरीके से फ्लॉप हुए थे। तीसरे मैच में इन खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें होंगी।
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह