सांसें रोक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, कमिंस-स्टार्क की जोड़ी ने फेरा पाकिस्तान के अरमानों पर पानी
AUS vs PAK 1st ODI: सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 2 विकेट से हराया। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने मुश्किल हालातों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरा। कमिंस 32 रन बनाकर नाबाद रहे, तो स्टार्क ने भी कप्तान का भरपूर साथ निभाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 203 रन बनाकर ढेर हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने एक समय पर अपने 8 विकेट 185 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद स्टार्क और कमिंस ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।
कमिंस-स्टार्क ने किया कमाल
204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क भी 16 रन बनाने के बाद नसीम शाह का शिकार बने। दो विकेट सिर्फ 28 रन के स्कोर पर गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और और जोश इंग्लिस ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 85 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। स्मिथ ने 44 रन की दमदार पारी खेली, तो इंग्लिस ने 49 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। 113 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में दिख रही कंगारू टीम ने 185 तक पहुंचते-पहुंचते अपने आठ विकेट गंवा दिए और टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा।
- Captain Australia Team.
- 2/39 & 32*(31).
- 32*(31) when AUS 155/7.
- Delivered with the bat.
- Delivered with the bat.
- Won the match on his own bat.PAT CUMMINS - THE CAPTAIN, LEADER, LEGEND. 🫡 pic.twitter.com/gIaUfk2UtF
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 4, 2024
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एक छोर पर पाकिस्तान और जीत के बीच सीना तानकर खड़े रहे। कमिंस को दूसरी ओर से मिचेल स्टार्क का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मुश्किल परिस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 9वें विकेट के लिए 19 रन की अटूट साझेदारी जमाई और टीम को जीत दिलाकर लौटे। कमिंस 31 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, तो स्टार्क ने 12 गेंदें खेलकर पाकिस्तान के जीत के अरमानों को पूरा नहीं होने दिया।
गेंद से भी स्टार्क-कमिंस ने बरपाया कहर
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने बल्ले से रंग जमाने से पहले गेंद से जमकर कहर बरपाया। स्टार्क ने नई गेंद से पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया। स्टार्क ने पारी के तीसरे ही ओवर में सैम आयूब को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद स्टार्क ने अब्दुला शफीक को भी चलता किया। 10 ओवर के स्पेल में स्टार्क ने सिर्फ 33 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरे छोर से पैट कमिंस ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वहीं, निचले क्रम में नसीम शाह ने दमदार बैटिंग करते हुए 40 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।