ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा 43 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने का खतरा, दूसरे दिन होगा बड़ा खेला!
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपने नाम किया। बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा बनाए रखा। अब ऑस्ट्रेलिया पर 43 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड टूटने का खतरा मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हो सकता है शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे कम स्कोर 83 रन बनाए हैं। ये कारनामा भारतीय टीम ने 7 फरवरी 1981 को किया था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ सकती है। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 67/7 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया 83 रनों से पहले सिमट जाती है तो उसके नाम भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे कम स्कोर 43 साल पहले 1981 में बनाए थे।
भारत के खिलाफ एक पारी में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर 1981 में 83 रन बनाए थे। वहीं दूसरा सबसे छोटा स्कोर टीम इंडिया के खिलाफ 91 रन है। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे कम स्कोर 93 रन है। इसके अलावा साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 105 रन बनाकर चौथा सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया था।
टीम इंडिया कर सकती है बड़ा खेला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने अपना शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन भारतीय टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है। भारतीय टीम की रणनीति दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने की होगी। वहीं बल्लेबाजी में भारत दूसरी पारी में एक बड़ा टोटल खड़ा करना चाहेगा। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर ढेर हो गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया 83 रनों से पीछे है। जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 और हर्षित राणा को 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग