IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही लिए खोद ली है कब्र! एडिलेड में उल्टा ना पड़ जाए दांव
IND vs AUS Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। पर्थ में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही थी। टीम के तेज गेंदबाजों ने ऑप्टस स्टेडियम में जीत की कहानी लिखी। पर्थ में चारों खाने चित होने के बावजूद कंगारू टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी अपनी ही कब्र खोद रही है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के लिए हरी पिच तैयार की है।
ऑस्ट्रेलिया ने खोदी अपनी ही कब्र!
सोशल मीडिया पर एडिलेड ग्राउंड की पिच की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही एक तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पिच पर काफी हरी घास छोड़ी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिंक बॉल टेस्ट के लिए पिच पर 6 एमएम की घास है। इसको देखकर यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रीन पिच तैयार करके भारतीय बल्लेबाजों को डराने का प्रयास कर रही है। हालांकि, पर्थ टेस्ट में टीम का यही दांव खुद पर ही उल्टा पड़ गया था। पहली पारी में भारत को 150 पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 104 रन बनाकर ढेर हो गई थी। कंगारू बैटिंग ऑर्डर के बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद अगले ही दिन पिच से सारी घास को गायब कर दिया गया था।
The Adelaide pitch for the second test of the #BorderGavaskarTrophy2024 has 6 mm grass, evenly cut and the weather is dry.(RevSports) #INDvsAUS pic.twitter.com/o9MY6Dg1lh
— Abhisek Gupta (@ABHISTRONG) December 4, 2024
पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड दमदार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है। डे-नाइट टेस्ट में कंगारू टीम का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस गेंद के साथ अब तक सबसे ज्यादा 12 मुकाबले खेले हैं। इन 12 मैचों में से टीम को 11 में जीत नसीब हुई है, जबकि सिर्फ एक ही मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है। रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए तो पिंक बॉल से कंगारू तेज गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया है। साल 2020 में टीम इंडिया को इसी मैदान पर पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दूसरी इनिंग में भारत की पूरी टीम को सिर्फ 36 रनों पर ढेर कर दिया था।