बल्लेबाजों को Bumrah से बचाने के लिए कंगारू प्रधानमंत्री पास करेंगे नया कानून, बाएं हाथ से बॉलिंग करेगा स्टार गेंदबाज!
Anthony Albanese Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले सिडनी में कंगारू पीएम एंथनी अल्बानीज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों संग खास मुलाकात की। प्रधानमंत्री की विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह संग तस्वीरें भी वायरल हुईं। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए अब तक काल साबित हुए हैं। इंडियन फास्ट बॉलर ने कंगारू टीम के बैटर्स की नाक में जमकर दम किया है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने बुमराह से निपटने के लिए नया कानून पास करने का फैसला लिया है। उन्होंने प्लेयर्स संग स्पेशल मीटिंग में इस बात का जिक्र किया।
बुमराह के लिए नया कानून?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज बुमराह की गेंदबाजी से खासा प्रभावित हुए हैं। उन्होने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफों के पुल बांधे। इसी दौरान पीएम ने माजाकिया अंदाज में बुमराह को लेकर एक खास कानून पास करने की भी बात कही। उन्होंने कहा, "हमको एक कानून पास करना चाहिए, जिसमें यह लिखा हो कि बुमराह को यहां पर बाएं हाथ से गेंदबाजी करनी होगी। वह जब भी गेंदबाजी करने आते हैं, तो उत्सुकता पैदा करते हैं।" बुमराह के लिए यह सीरीज कमाल की रही है। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में जस्सी ने कुल 30 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह टॉप पर पहुंच चुके हैं। मेलबर्न में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी बुमराह ने 9 विकेट अपने नाम किए थे।
"We could pass a law here that says he has to bowl left-handed or off one step.Every time he has come onto bowl has been very exciting,"
-Australian PM Anthony Albanese about Jasprit Bumrah 🔥#INDvsAUS pic.twitter.com/1bX9dvYNPc— Bharu (@the_chillax) January 1, 2025
ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
जसप्रीत बुमराह के पास सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक और कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका होगा। बुमराह इस सीरीज में अब तक 30 विकेट निकाल चुके हैं और अगर वह सिडनी में तीन विकेट झटकने में सफल रहते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे। बुमराह एक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम दर्ज है। भज्जी ने साल 2000-2001 में खेली सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे।