होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरा किंग कोहली के लिए खास, दांव पर है साख, क्या फिर होगा 'विराट' कमबैक?

विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का दौरा किंग कोहली के करियर का सबसे अहम दौरा माना जा रहा है। कंगारुओं के खिलाफ विराट की साख इस बार दांव पर है।
07:42 AM Nov 12, 2024 IST | Shubham Mishra
Virat Kohli
Advertisement

Virat Kohli IND vs AUS: विराट कोहली। भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम, जिसकी तूती पूरे विश्व क्रिकेट में बोलती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,134 रन बना चुके किंग कोहली ने अनगिनत मैचों में ऐसी जीत की कहानी लिखी है, जिसकी बाकी बल्लेबाज सिर्फ कल्पना करते हैं। हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन विराट ने हार मानना नहीं सीखा है। एक बार फिर कोहली की फॉर्म स्टार बल्लेबाज का साथ नहीं दे रही है और आलोचकों ने अपना मुंह खोलना शुरू कर दिया है।

Advertisement

हर तरफ विराट पर सवाल खड़े हो रहे हैं और यहां तक कि उनकी रिटायरमेंट की भी बात शुरू कर दी गई है। मगर कोहली इसलिए ही 'विराट' हैं, क्योंकि वह जोरदार कमबैक करने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज ने अपने करियर में इतनी निरंतरता के साथ रन बनाए हैं कि वो कुछ सीरीज में नहीं चलते तो सवाल खड़े हो जाते हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और इस दौरे को विराट के करियर का सबसे खास दौरा माना जा रहा है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि इसी सीरीज से विराट का भारतीय टीम में भविष्य भी तय होगा।

सबसे खास ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा

विराट कोहली को अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपार सफलता मिली है। बतौर बल्लेबाज और कप्तान किंग कोहली ने कंगारू धरती पर वो कारनामे करके दिखाए हैं, जिनका भारतीय क्रिकेट सिर्फ सपने देखा करता था। हालांकि, इस बार हालात थोड़े ज्यादा नाजुक हैं। फॉर्म विराट के साथ नहीं है और क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि उम्र में दिग्गज बल्लेबाज पर हावी हो रही है। विराट को इस दौरे पर कई सवालों के जवाब बल्ले से देने हैं। यह साल विराट के लिए कुछ खास नहीं गुजरा है, लेकिन 2024 का अंत कोहली अपने अंदाज में करने को बेकरार होंगे।

Advertisement

रास आती है ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया की धरती खूब रास आती है। कोहली ने कंगारू सरजमीं पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खेली 25 पारियों में विराट के बल्ले से 54.08 की औसत से 1352 रन निकले हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6 शतक और 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। यह आंकड़े चीख-चीखकर कोहली की कंगारुओं के खिलाफ बादशाहत की गवाही दे रहे हैं। अब अगर विराट इसी रिकॉर्ड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बरकरार रखने में सफल रहे, तो कोहली की बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म पर सवाल उठा रहे हर आलोचक के मुंह पर ताला लग जाएगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
Border Gavaskar TrophyInd Vs Ausvirat kohli
Advertisement
Advertisement