AUS vs IND: क्या अश्विन-जडेजा को बाहर कर भारत ने की बड़ी गलती? फैंस के रिएक्शन वायरल
Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जैसे ही बुमराह ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग के बारे में जानकारी दी तो फैंस हैरान रह गए। क्योंकि प्लेइंग इलेवन से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का पत्ता ही कट गया। अश्विन और जडेजा के बाहर होने पर अब सोशल मीडिया पर फैंस अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या भारत से हो गई गलती?
ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है जब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों ही बाहर हो। लेकिन अब ये काफी लंबे समय के बाद पर्थ टेस्ट में देखने को मिला है। ये दोनों ही टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर्स हैं। कप्तान बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा से ऊपर वाशिंगटन सुंदर को रखा, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला रहा है।
ये भी पढ़ें:- Ind vs Aus: टॉस जीतते ही टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया टीम के छूटे पसीने!
आखिरी बार कब इस जोड़ी के बिना खेली थी टीम इंडिया
पिछले 10 सालों में ऐसा टेस्ट क्रिकेट में पांचवी बार देखने को मिला है, जब टीम इंडिया टेस्ट मैच में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के बिना मैदान पर उतरी है। आखिरी बार टीम इंडिया इस जोड़ी के बिना साल 2021 में टेस्ट मैच खेली थी। पांच में से चार बार टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में जडेजा और अश्विन की जोड़ी के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मैदान पर उतरी है, जबकि एक बार साउथ अफ्रीका के सामने खेली है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पुजारा बिना क्यों अधूरी है टीम इंडिया? एक कमजोरी से बिगड़ ना जाए ऑस्ट्रेलिया में पूरा खेल