AUS vs IND: विराट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा
Australia vs India 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फैंस को विराट के फॉर्म में लौटने की उम्मीद है। पिछले काफी समय से विराट टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल प्रदर्शन नहीं कर पाए रहे हैं। इसके अलवा ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में भी कोहली छाए हुए हैं। अब इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड है, जिसको कोहली पर्थ टेस्ट में ही तोड़ सकते हैं। फिलहाल कोहली, सचिन के इस रिकॉर्ड के बराबर है।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला काफी समय से खामोश नजर आ रहा है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी लगाए भी कोहली को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। अब टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। पर्थ में विराट का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोहली पर्थ टेस्ट में ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
First look at Virat Kohli at the Perth nets ahead of the Test series opener 🏏
Some fans went the extra mile to catch a glimpse of the King 👀#AUSvIND pic.twitter.com/pXDEtDhPeY
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 14, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग में चौकाने वाला नाम
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों बराबरी पर बने हुए हैं। सचिन नें ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 6 शतक लगाए थे, जबकि विराट भी अभी तक 6 शतक लगा चुके हैं। एक शतक ओर लगाने के साथ कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
Virat Kohli and Jasprit Bumrah in the Australian newspaper. 🌟 pic.twitter.com/0IhPL8b9Il
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2024
पर्थ में लगा चुके हैं शतक
पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत पर्थ के मैदान पर हुई थी, तब उस मैच में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था। इस मैच में कोहली ने 123 रन बनाए थे। हालांकि उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया को एक बार फिर से कोहली से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला एकदम शांत रहा था। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से महज 93 रन ही निकले थे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी, RCB के लिए मचा चुका है धमाल