AUS vs IND: सरफराज खान ने पकड़ा ऐसा कैच, हंसते-हंसते मैदान पर लौट गए ऋषभ पंत; देखें वीडियो
Australia vs India 1st Test: टीम इंडिया इन दिनों पर्थ में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना खेलने वाली है। शुभमन गिल इंजरी के चलते पर्थ टेस्ट मिस करने वाले हैं तो वहीं रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। इस बीच पर्थ से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सरफराज को देख हंसने लगे खिलाड़ी
दरअसल इस वीडियो में विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल कैच की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सरफराज की तरफ गेंद आती है और वे उसको लपक लेते हैं। सरफराज का कैच पकड़ने का स्टाइल देखकर विराट, पंत और जुरेल अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। यहां तक की पंत तो हंसते-हंसते मैदान पर लौट जाते हैं। अब इन खिलाड़ियों का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
The way Sarfaraz Khan took the catch, Virat Kohli, Rishabh Pant & Dhruv Jurel all were laughing.😀
- A lovely video during today's practice session at Perth..!!! ❤️ pic.twitter.com/GOseztJAqu
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टेस्ट के लिए यह कैसी तैयारी कर रहे ट्रेविस हेड? वीडियो देख छूटे भारतीय गेंदबाजों के पसीने!
22 नवंबर से खेला जाएगा पहला मैच
बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं अब कप्तानी से लेकर गेंदबाजी तक में बुमराह के ऊपर टीम का दारोमदार होने वाला है।
India arrive for practice at the Optus Stadium
No Gill with the team bus ❌ pic.twitter.com/fKCdyLGP2p
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 19, 2024
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल की जगह नंबर तीन पर देवदत्त पड्डिकल बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- स्टार्क नहीं, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा यह भारतीय गेंदबाज, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी