AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी, RCB के लिए मचा चुका है धमाल
Australia vs India 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पहले मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही है। वहीं रिपोर्ट सामने आ रही है कि पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
यश दयाल को मिल सकता है मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम इंडिया में चुना गया है। मोहम्मद शमी अभी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, ऐसे में यश दयाल पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके अलावा पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की तेज पिच बनाई है, उसपर दयाल को काफी फायदा मिल सकता है।
#bordergavaskartrophy2024 Practice
Indian Team arrival for 1st practice session at Optus Stadium 🏟️, Perth.
First glimpse of Devdutt Padikkal.
Yash Dayal has reached Australia from South Africa.
No Khaleel Ahmed in Team Bus. pic.twitter.com/B2ModBSJLP— alekhaNikun (@nikun28) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘खुद पर विश्वास सबसे ज्यादा…’ पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह की दो टूक, कंगारू खेमे में मची खलबली
पर्थ में ये खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस भी कर रहा है, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि दयाल को पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इससे पहले यश को न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन वहां उनको डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।
Yash Dayal right ??
But he was neither in the main squad nor in the Ind A squad.
This management looking totally clueless. Picked Dayal in Bang series & Dropped Yash Dayal from NZ series without a single match. Sent him to SA for T20I, now he is in Aus. https://t.co/mxBJPNpo1H pic.twitter.com/4JLcpUcVeI— Fearless🦁 (@ViratTheLegend) November 19, 2024
कितने तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे विकल्प मौजूद है। पर्थ की पिच को लेकर बीते दिन रिपोर्ट सामने आई थी कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां हरी घास वाली तेज पिच बनाई है। जिसपर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने वाली है। पिच में काफी गति और उछाल देखने को मिलने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 5 टीमों को होगी नए कप्तान की तलाश, आगामी सीजन होगा बेहद खास