AUS vs PAK: कब, कहां देख सकेंगे दूसरा टी20 मैच? बारिश बिगाड़ सकती है खेल
Australia vs Pakistan 2nd T20I: पाकिस्तान की टीम नए व्हाइट बॉल कैप्टन मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसको पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। जिसके बाद दूसरा मैच 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। जिसपर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। वहीं इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं वो भी हम आपको बताने वाले हैं।
ऐसा रहेगा सिडनी का मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौसम की स्थिति पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच में काफी चुनौतीपूर्ण रहने की उम्मीद है । तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता 80 फीसदी तक होगी, जिससे चिपचिपा वातावरण बनेगा। बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है, पूरे दिन बारिश होने की 60 फीसदी संभावना है। जिससे मैच को रोका जा सकता है।
#Australia's #GlennMaxwell was on🔝form against #Pakistan in the 1st T20I! 🔥
Each shot to the boundary line was just amazing to witness! 🤩
📺 Catch the action #AUSvPAKonStar 👉 #Australia 🆚 #Pakistan 2nd T20I, SAT, NOV 16, at 1:30 PM only on Star Sports 1 HD! pic.twitter.com/b2OIsB4hiB
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 14, 2024
कहां देख सकेंगे मैच?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टी20 मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगा, जहां पर भी आप मैच देख सकते हैं। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा।
Phew, that was wild 🥵
Australia has taken a 1-0 lead in its three-match T20 series against Pakistan after a frantic seven-over bash 👉 https://t.co/FF0jIDJYHt#AUSvPAK pic.twitter.com/UUopsykocJ
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 14, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच से पहले सरफराज खान की कमजोरी हुई उजागर, अब क्या करेंगे कोच गौतम गंभीर?
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम , ओमैर यूसुफ, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, हसीबुल्लाह खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन।
ये भी पढ़ें:- ICC ने दिया PCB को बड़ा झटका, POK में चैंपियंस ट्रॉफी ले जाने को लेकर दिया अपना फैसला