26 साल की उम्र में दर्दनाक तरीके से खत्म हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, बुमराह-रोहित के सामने किया था डेब्यू
Will Pucovski: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मात्र 26 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वो लगातार कनकशन (सिर पर गेंद लगने से होने वाली इंजरी) से परेशान थे। जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।
भारत के किया था डेब्यू
विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू भारत के खिलाफ साल 2021 में किया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भी खेले थे। अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था। वो चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो कभी नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाए थे। मार्च में उन्हें 12वीं बार कनकशन हुआ था। जिसके बाद उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे थे।
Concussion has forced Will Pucovski to retire from professional cricket aged 26 🙁
We're sending our best wishes to the Aussie ❤️ pic.twitter.com/uf1erSPykb
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) August 29, 2024
ये भी पढ़ें: अश्विन ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान
मैच के दौरान लग गई थी चोट
दरअसल, मार्च में शेफील्ड शील्ड में क्रिकेट विक्टोरिया के लिए खेलते हुए पुकोवस्की के सिर पर गेंद लग गई थी। जिसके बाद वो मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इस चोट की वजह से वो लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेल नहीं पाए थे।
Remember when, at just 20 years old, Will Pucovski scored a remarkable 243 runs against Western Australia, after coming so close to a double century against Tasmania the season before, falling just short at 188...
We all envisioned a bright Test career ahead of him. It’s… https://t.co/9RW0vTeg7x pic.twitter.com/aqdFwtOtm9— Abhishek AB (@ABsay_ek) August 29, 2024
जानें कैसा रहा है करियर
अगर पुकोवस्की की बात करें तो उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 47।77 के स्ट्राइक रेट से 2350 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और नौ अर्धशतक बना बनाए हैं। वहीं, 14 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 333 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच में खेला है। इस टेस्ट मैच में उन्होंने एक अर्धशतक बनाया था।
ये भी पढ़ें: अश्विन ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान