26 साल की उम्र में दर्दनाक तरीके से खत्म हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, बुमराह-रोहित के सामने किया था डेब्यू

Will Pucovski: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्हें कभी ऑस्ट्रेलिया का फ्यूचर माना जा रहा था, लेकिन कनकशन से परेशान होकर उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Will Pucovski: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मात्र 26 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वो लगातार कनकशन (सिर पर गेंद लगने से होने वाली इंजरी) से परेशान थे। जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।

भारत के किया था डेब्यू

विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू भारत के खिलाफ साल 2021 में किया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भी खेले थे। अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था। वो चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो कभी नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाए थे। मार्च में उन्हें 12वीं बार कनकशन हुआ था। जिसके बाद उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे थे।

ये भी पढ़ें: अश्विन ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

मैच के दौरान लग गई थी चोट

दरअसल, मार्च में शेफील्ड शील्ड में क्रिकेट विक्टोरिया के लिए खेलते हुए पुकोवस्की के सिर पर गेंद लग गई थी। जिसके बाद वो मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इस चोट की वजह से वो लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेल नहीं पाए थे।

 

जानें कैसा रहा है करियर

अगर पुकोवस्की की बात करें तो उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 47।77 के स्ट्राइक रेट से 2350 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और नौ अर्धशतक बना बनाए हैं। वहीं, 14 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 333 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच में खेला है। इस टेस्ट मैच में उन्होंने एक अर्धशतक बनाया था।

ये भी पढ़ें: अश्विन ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

Open in App
Tags :