IND vs AUS: सैम कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास, खास लिस्ट में हुए शामिल
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। वहीं सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया है।
सैम ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
मैच की शुरुआत से ही सैम कमाल की लय में दिखाई दिए। ये उनका डेब्यू मैच है और अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सैम अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी ने कमाल के शॉट्स लगाए हैं। अब सैम कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में बुमराह के खिलाफ 2 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा साल 2018 में इंग्लैंड के जोस बटलर ने करके दिखाया था।
ये भी पढ़ें;- हर्षा भोगले ने चुनी साल की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित और कोहली को नहीं मिली जगह, इस भारतीय दिग्गज को बनाया कप्तान
सैम ने खेली 60 रन की पारी
इस मैच में सैम ने पहली गेंद से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। तेज गेंदबाजों के सामने सैम ने काफी कमाल के शॉट्स लगाए। हालांकि स्पिन के सामने उनको थोड़ी परेशानी हुई। पहले दिन सैम 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में सैम ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने सैम को पवेलियन भेजा।
ये भी पढ़ें;- इन 4 टीमों के बीच खेला जाएगा Champions Trophy 2025 का सेमीफाइनल, फखर जमां ने की बड़ी भविष्यवाणी