होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs SA: पान बेचने वाले के बेटे को मिला टीम इंडिया में मौका, प्रोटियाज टीम के खिलाफ मचाएगा हाहाकार

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 4 मैच की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
02:08 PM Oct 26, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

India vs South Africa: भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर 4 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 25 अक्टूबर को टीम का ऐलान कर दिया। टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं भारतीय स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है, जिसके पिता कभी पान की दुकान चलाते थे।

Advertisement

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका

हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज आवेश खान की, जिन्हें टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है। आवेश खान के पिता कभी इंदौर में गुमटी (छोटी दुकान) चलाकर पान बेचते थे। आवेश खान जब 14 साल के थे तब सड़क निर्माण के लिए उनके पिता की दुकान  तोड़ दी गई थी। इसके बाद आवेश के घर में आर्थिक तंगी आई। लेकिन इस चीज को उन्होंने कभी भी कमजोरी नहीं बनने दिया। आवेश को पहले भी भारतीय टीम के लिए मौका मिल चुका है। अब उन्हें एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है।

Advertisement

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट जीत पाएगी टीम इंडिया?

  • हां
  • नहीं
  • कह नहीं सकते

View Results

8 नवंबर से आगाज

8 नवंबर से भारतीय टीम टी-20 सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरा मैच 10 नवंबर को खेलेगी। तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाना है।

इस सीरीज के लिए आवेश खान के आलावा रमनदीप को भी मौका दिया गया है, रमनदीप पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

ऐसा रहा है आवेश खान का करियर

आवेश खान ने भारत के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 8 वनडे मैच में 9 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 23 टी-20 मैच में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 63 मैच में 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’

 

Open in App
Advertisement
Tags :
avesh khanindia vs south africaTeam India
Advertisement
Advertisement