T20 WC 2024: रवींद्र जडेजा की जगह खतरे में, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने ठोका दावा
Axar patel, Ravindra Jadeja: IPL 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑलराउंडर अक्षर पटेल का भी उन्हें भरपूर साथ मिला। अक्षर के शानदार बल्लेबाजी से टी20 विश्व कप 2024 में रवींद्र जडेजा की जगह खतरे में आ गई है। जडेजा इस सीजन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
अक्षर ने जड़ी फिफ्टी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ अक्षर पटेल ने 153.4 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। अक्षर का यह प्रदर्शन अगर जारी रहता है तो विश्व कप में जडेजा की जगह खतरे में पड़ सकती है। अक्षर पटेल ने अब तक खेले 9 मैच की 7 पारियों में 123 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.60 की और स्ट्राइक रेट 132.25 की रही है। गेंदबाजी में अक्षर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 पारियों में 6 शिकार किए हैं। इस दौरान अक्षर की औसत 31.83 की और इकॉनमी 6.82 की रही है।
जडेजा काफी धीमे खेल रहे हैं
IPL 2024 में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 78.50 की औसत और 131.93 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। जडेजा इस सीजन काफी स्लो बल्लेबाजी कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें विश्व कप स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है। IPL के 17वें सीजन में जडेजा ने 8 मुकाबलों में गेंदबाज की है और वह सिर्फ 4 विकेट ही चटका पाए हैं। ऐसे में जडेजा इस सीजन अब तक गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम? PCB अधिकारी का रिएक्शन आया सामने
ये भी पढ़ें: धोनी के छक्कों में कहां से आती है इतनी पावर? परशुराम महतो की भैंसों के दूध का कमाल