बाबर- शाहीन को एक और बड़ा झटका! PCB कर सकती है बड़ा ऐलान
Babar Azam: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ी लगातार पाकिस्तान के लिए औसतन प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं अब आगामी सीरीज के लिए भी बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी को आराम मिलने की उम्मीद है। पीसीबी इन दो खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
बाबर और शाहीन को मिल सकता है आराम
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार पाकिस्तान टीम जिम्बाब्वे का दौरा नवंबर-दिसंबर में करने वाली है। जहां पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को आराम दे सकता है। उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। हालांकि अंतिम निर्णय 20 अक्टूबर को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को 14 वनडे मैच खेलने हैं। इस बार आईसीसी ने मेगा इवेंट के आयोजन का जिम्मा पाकिस्तान को दिया है। ऐसे में पाकिस्तान आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को मुकम्मल करना चाहेगी।
Well done, team!
Fantastic win. Proud of the effort and spirit. 🇵🇰👏 pic.twitter.com/TYruIjEF9u
— Babar Azam (@babarazam258) October 18, 2024
कौन होगा सीमित ओवर का कप्तान?
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम ने अचानक सीमित ओवर की कप्तानी से इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि उनकी जगह पर बोर्ड ने अब तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कप्तानी की रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें सीमित ओवर की कप्तानी सौंपी जा सकती है। रिजवान, पाकिस्तान सुपर लीग में भी मुल्तान सुल्तान की ओर से कप्तानी संभालते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा भी मनवाया है।
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: एक हार से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट
जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान 24 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी, जबकि टी-20 सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से होने वाला है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच और 3 टी-20 मैच की मेजबानी करनी है।
ये भी पढ़ें: 37 वर्षीय शाकिब की जगह कौन लेगा टीम में जगह? हो गया बड़ा ऐलान