T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव, बाबर आजम फिर बनेंगे कप्तान!
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर कभी स्थिरता नहीं रहती है। ठीक उसी तरह का हाल अब टीम के अंदर भी होता जा रहा है। इसका साफ असर टीम के प्रदर्शन पर भी दिख रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारी आलोचना के बाद बाबर आजम को कप्तान से हटा दिया गया था। उनके बाद टेस्ट में कमान शान मसूद को सौंपी गई तो व्हाइट बॉल के कैप्टन शाहीन अफरीदी बन गए। इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन सुधरा नहीं बल्कि और खराब हो गया। अब खबरें ऐसी हैं कि पीसीबी बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाने की प्लानिंग कर रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है।
पाकिस्तान की लोकल मीडिया में यह खबर तेजी से फैल रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाने की प्लानिंग कर रहा है। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक 12 मार्च को ही जानकारी सामने आई थी कि अफरीदी की टी20 कप्तानी खतरे में है। शुरुआत में मोहम्मद रिजवान के नाम पर तेजी से चर्चा हुई लेकिन अब फिर से बाबर आजम का नाम चर्चा में आ गया है। पीसीबी के अधिकारी कभी भी इस फैसले पर मुहर लगाकर ऐलान कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस पर अंतिम चर्चा चल रही है।
Babar Azam likely to be reappointed as Pakistan's captain. (Cricket Pakistan). pic.twitter.com/6UjwerFN5L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2024
बाबर के बाद गिरा पाकिस्तान का ग्राफ
बाबर आजम की कप्तानी जाने के बाद पाकिस्तान टीम का ग्राफ और तेजी से गिरा। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवा दिए। इसके बाद शाहीन अफरीदी का टेस्ट था लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम न्यूजीलैंड से 1-4 से बुरी तरह टी20 सीरीज हारकर आई। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की लीडरशिप में बदलाव हुआ और जका अशरफ की जगह ली नए पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने। नकवी ने अपना पद संभालने के बाद हाल ही में लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही कप्तानी में बदलाव का हिंट दे दिया था।
Babar Azam is still reluctant to take on the responsibility once more, insisting on clarifications from the board on specific issues
Read more: https://t.co/zhHfOgZavt#Cricket #Pakistan @saleemkhaliq pic.twitter.com/WKEcuLkXm3
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 27, 2024
बाबर आजम बोर्ड से नाखुश
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को जिस तरह से कप्तानी से हटाया गया था और अब वापस उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा रही। उससे वह नाखुश थे। वह इसी कारण इस जिम्मेदारी को दोबारा लेने से हिचखिचा रहे थे। उन्होंने अपने संशय को दूर करने के लिए बोर्ड से कई बातों पर अप्रूवल और प्रॉमिस मांगा, फिर उसके बाद ही वह कप्तानी के लिए दोबारा राजी होंगे।
इसी बीच इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट वापस ले लिया है। देखना होगा कि दोनों को अगर बाबर आए तो जगह मिलेगी या नहीं। क्योंकि इससे पहले कई मौकों पर इमाद और आमिर ने बाबर की टी20 क्रिकेट में खेलने को लेकर आलोचना टीवी पर की थी। बाबर आजम अगर दोबारा कप्तान बने और इन दोनों को फिर उनकी टीम में मौका मिलेगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: शुभमन गिल को पहले मिली हार, फिर मैच के बाद आईपीएल काउंसिल ने सुनाई कड़ी सजा
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के लिए संभावित स्क्वाड, 3 ऑलराउंडर्स को मिलेगी जगह!