बाबर आजम फिर बनेंगे पाकिस्तान के कप्तान? शाहीन अफरीदी से छिन सकती है कमान
Shaheen Afridi T20 Captaincy: पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के नए कप्तान शाहीन अफरीदी के ऊपर कप्तानी जाने का खतरा मंडराने लगा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद शाहीन शाह को व्हाइट बॉल और शान मसूद को रेड बॉल टीम की कमान सौंपी गई थी। अब अफरीदी की कप्तानी जा सकती है, ऐसा कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो शाहीन अफरीदी इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए काफी युवा हैं और आगामी न्यूजीलैंड सीरीज से पहले उनकी कप्तानी जा सकती है। यानी पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में नए कप्तान के साथ उतर सकती है।
शाहीन अफरीदी ने अभी तक पांच मैचों में ही टीम की कप्तानी की है। बतौर कप्तान उनको पहली सीरीज में ही न्यूजीलैंड के हाथों 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं उसके बाद मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन में भी उनकी कप्तानी कुछ खास नहीं नजर आ रही है। यही कारण है कि उनकी कप्तानी छीने जाने की चर्चा होने लगी है। हालांकि, पिछले दो सीजन में शाहीन ने अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनाया था।
BREAKING NEWS!!!
"Shaheen Afridi Could Be Removed As The Captain Of Pakistan In T20Is & Mohammad Rizwan Could Become The New Captain Of Pakistan In T20Is" ❤️🔥#cricketmemes #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #QGvMS pic.twitter.com/lEHawplj8j
— Muhammad Rafi ⚕️ (@immuhammadrafi) March 13, 2024
रिपोर्ट ने किया दावा!
अगर रिपोर्ट की मानें तो,'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी को इसके सुझाव मिले हैं कि कप्तान बदला जाना चाहिए। कुछ लोगों को लगता है कि 23 वर्षीय शाहीन अभी इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए काफी युवा हैं। अभी इसक पद के लिए और ज्यादा अनुभव की जरूरत है।'
रिपोर्ट में आगे कहा गया,'दूसरी तरह कुछ बोर्ड मेंबर्स का मानना है कि वर्ल्ड कप जब करीब है तो कप्तान बदलने का फैसला सही नहीं होगा। इसका निगेटिव असर टीम के परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है। इसलिए इस पर अंतिम फैसला चेयरमैन द्वारा ही लिया जाएगा।'
Mohammad Rizwan Likely to Replace Shaheen Afridi as T20 Captain. pic.twitter.com/K9Ite2c6Rh
— Economy.pk (@pk_economy) March 13, 2024
कौन है कप्तान बनने का दावेदार?
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अगले महीने पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। इस दौरे से पहले और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से कप्तानी पर फैसला किया जा सकता है। अगर दावेदारों की बात करें तो मोहम्मद रिजवान एक नए दावेदार कप्तानी के लिए हो सकते हैं। वहीं चर्चा फिर से पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम पर भी होने लगी है। इसके अलावा टीम के पास फिलहाल कोई मजबूत कैंडिडेट कप्तानी के लिए नहीं नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीजन से बाहर, क्या सरफराज खान की खुलेगी किस्मत?
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: 3 ऑलराउंडर, 3 ओपनर, 2 विकेटकीपर, क्या ऐसा हो सकता है स्क्वाड? देखें Probable 15