SA vs PAK: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े Babar Azam, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
Babar Azam SA vs PAK: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फॉर्म में लौट चुके हैं। वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर का बल्ला जमकर बोला। बाबर के पास अब टेस्ट सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बाबर के पास इतिहास रचने का चांस होगा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सिर्फ तीन रन बनाने के साथ ही वो मुकाम हासिल कर लेंगे, जो अब तक कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका है। वनडे सीरीज के तीन मैचों में बाबर ने 49.33 की औसत से खेलते हुए 148 रन ठोके थे।
इतिहास रचने की दहलीज पर बाबर
बाबर आजम अगर बॉक्सिंग-डे टेस्ट में तीन रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन पूरे कर लेंगे। टेस्ट में 4 हजार रन पूरे करते हुए बाबर पाकिस्तान की ओर से पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट में 4,000, वनडे में 5 हजार और टी-20 में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। बाबर ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक कुल 55 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 100 पारियों में 43.92 की औसत से 3997 रन निकले हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बाबर अब तक 9 शतक और 26 अर्धशतक जमा चुके हैं।
Babar Azam in the Boxing Day Tests:
23,03 vs Australia (2016)
71,06 vs South Africa (2018)
161,14 vs New Zealand (2022)
01,41 vs Australia (2023) pic.twitter.com/0K8grikwqB— Alyan (@_jerseynumber56) December 25, 2024
बाबर के लिए अच्छा नहीं रहा है 2024
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन साल 2024 में काफी निराशाजनक रहा है। बाबर इस आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। इस साल खेली अब तक 8 टेस्ट पारियों में बाबर ने 18.50 की मामलूी औसत से सिर्फ 148 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज के बल्ले से 2024 में एक भी अर्धशतक तक नहीं निकल सका है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बाबर जरूर रंग जमाना चाहेंगे। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में बाबर का प्रदर्शन दमदार रहा था और उन्होंने लगातार दो फिफ्टी जमाई थी। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करते हुए साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचा। पाकिस्तान दुनिया की पहली टीम बनी, जिन्होंने साउथ अफ्रीका का एकदिवसीय सीरीज में वाइटवॉश किया।