T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, रोहित-विराट नहीं आस-पास
PAK vs NZ Babar Azam Record: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच भले ही न्यूजीलैंड ने जीत लिया हो लेकिन इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। जिसके साथ बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच को भी पीछे छोड़ दिया है जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तो इस मामले में बाबर से काफी पीछे रह गए हैं।।
बाबर आजम ने किया बड़ा कारनामा
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए थे। इस 37 रन की पारी के साथ ही बाबर आजम अब बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Babar Azam and Mohammad Rizwan 39(38) in the middle overs vs New Zealand
pic.twitter.com/jCTYGDko2u— Danish (@PctDanish) April 22, 2024
इस मामले में विराट और रोहित काफी पीछे हैं। बाबर आजम के नाम अब बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में 67 पारियों में 2246 रन दर्ज हो गए हैं। जबकि इससे पहले इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच 76 पारियों में 2236 रनों के साथ पहले नंबर पर थे।
Most Runs as Captain:
In T20I: Babar Azam 🇵🇰 (2246)
In ODI: Ricky Ponting 🇦🇺(8497)
In Test: Graeme Smith 🇿🇦 (8659)#BabarAzam𓃵 #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/axvcZ3pe9A— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) April 22, 2024
टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
1. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 2246 रन*
2. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 2236 रन
3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 2125 रन
4. रोहित शर्मा (भारत)- 1648 रन*
5. विराट कोहली (भारत)- 1570 रन
पाक को मिली 7 विकेट से हार
तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बाबर ने 37 और सैम अय्यूब ने 32 रन बनाए थे। वहीं 178 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 4 या 6? विराट कोहली के विकेट के बाद नया बवाल
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB के गेंदबाजी आक्रमण पर उठ रहे सवाल, KKR के खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें:- ‘हर्षित को कोहली से माफी मांगनी चाहिए, अंपायर का निहायती घटिया निर्णय’, पूर्व दिग्गज के बेबाक बोल