BAN W vs IND W: महिला टीम की बड़ी जीत, बांग्लादेश का 5-0 से किया सफाया
BAN W vs IND W T20 Series: इस साल अक्टूबर में टी-20 वुमंस वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। वुमंस वर्ल्ड कप को बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। बांग्लादेश टूर पर गई टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का सफाया कर दिया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 5-0 से जीत लिया। गुरुवार को खेले गए पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने 21 रन से शानदार जीत दर्ज की।
राधा यादव की शानदार गेंदबाजी
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आशा शोभना ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट निकाले। टीम इंडिया की सधी गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 135 रन पर ही रोक दिया।
5-0 series win for Team India! 🇮🇳
A commendable batting display, followed by @Radhay_21’s splendid spell, paving the way for our victory in the 5th T20I. Congratulations to the team and the support staff on this remarkable achievement in the T20I series! @BCCIWomen pic.twitter.com/Sffc5jRxyK
— Jay Shah (@JayShah) May 9, 2024
राधा यादव बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
राधा यादव ने टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीरीज में कुल 10 विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 116 रन बनाए।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎! 🙌
Congratulations to #TeamIndia on winning the #BANvIND T20I series 5⃣-0⃣👏👏 pic.twitter.com/YTnEYKuOpm
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
इस तरह जीती सीरीज
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला 44 रन से जीता। इसके बाद दूसरा मैच 19 रन, तीसरा मुकाबला 7 विकेट, चौथा मैच 56 रन और पांचवां मैच 21 रन से जीत लिया।
🔟 wickets in 5 matches with an economy of just 5.05 🙌
Radha Yadav becomes the Player of the Series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NcYGPCvlwT #TeamIndia | #BANvIND | @Radhay_21 pic.twitter.com/unnV6A7PeN
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 9, 2024
जय शाह ने दी बधाई
टीम इंडिया की बड़ी जीत पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बधाई दी है। जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- सराहनीय बल्लेबाजी प्रदर्शन और फिर गेंदबाजी के शानदार स्पैल ने 5वें टी20I में हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त किया। T20I श्रृंखला में इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: धर्मशाला में बारिश के बाद बरसे विराट कोहली, शतक से चूके लेकिन रच दिया इतिहास
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन के विकेट पर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो, टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: श्रीलंका टीम का ऐलान, वानिंदु हसरंगा को सौंपी गई कमान