टेस्ट सीरीज के बीच बोर्ड में अचानक मची खलबली, 11 निदेशक का 'दी एंड'
Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मैच 29 अक्टूबर से खेला जा रहा है। हालांकि इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन सहित 11 निदेशकों को हटा दिया है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
बीसीबी का बड़ा एक्शन!
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने संविधान के मुताबिक लगातार तीन या उससे अधिक मीटिंग में भाग न लेने वाले 11 निदेशकों को हटा दिया है। इस लिस्ट में पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन और बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अध्यक्ष शेख सोहेल का भी नाम शामिल है। बोर्ड ने ये कदम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उठाया है। दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है।
इन 11 निदेशकों का कटा पत्ता
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हसन के अलावा मंजूर कादर, एजेएम नासिर उद्दीन, अनवारुल इस्लाम, शफीउल आलम चौधरी, इस्माइल हैदर मलिक, तनवीर अहमद, ओबेद निजाम, गाजी गुलाम मुर्तोजा और नजीब अहमद को हटा दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने तीन अन्य निदेशकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। तीन निदेशकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसमें नैमुर रहमान, खालिद महमूद और इनायत हुसैन सिराज का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में तख्तापलट हुआ था, जिसमें शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। उन्हें देश भी छोड़ना पड़ा था। सरकार गिरने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में कुल 25 निदेशक थे और 14 के जाने के बाद 10 निदेशक बचे हैं। एक निदेशक की अगस्त में मौत हो गई थी।
8 अगस्त को अंतरिम सरकार के शपथ लेने के दो सप्ताह बाद ही बीसीबी के निदेशकों ने नया बोर्ड अध्यक्ष चुना था, जिसमें बांग्लादेश के पूर्व कप्तान फारूक अहमद को नया अध्यक्ष चुना गया था।
फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैच की खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। टीम के नियामित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट सीरीज के दौरान रेड बॉल से कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के बाद बांग्लादेश को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात