whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयरलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना बनीं कप्तान, शेफाली वर्मा फिर नजरअंदाज

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। स्मृति मंधाना के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है।
03:30 PM Jan 06, 2025 IST | Shubham Mishra
आयरलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान  स्मृति मंधाना बनीं कप्तान  शेफाली वर्मा फिर नजरअंदाज
Indian Womens Cricket Team

Indian Women Team Squad: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। स्मृति मंधाना के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, शेफाली वर्मा को सिलेक्टर्स ने एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और सभी मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे।

Advertisement

मंधाना के हाथों में कमान

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। स्मृति मंधाना को टीम का कप्तान बनाया गया है। मंधाना की डिप्टी की जिम्मेदारी दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर भी आयरलैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर नहीं आएंगी।

Advertisement

हरमनप्रीत को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान चोट भी लगी थी, जिसके चलते वह अगले दो मैच नहीं खेल सकी थीं। हालांकि, उन्होंने वनडे सीरीज में कमबैक किया था। रेणुका कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रही थीं। उन्होंने तीन मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

शेफाली फिर नजरअंदाज

वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी सिलेक्टर्स ने शेफाली वर्मा को नजरअंदाज कर दिया है। शेफाली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। 7 मैचों में शेफाली 75.28 की औसत और 152 के स्टाइक रेट से खेलते हुए अब तक 527 रन ठोक चुकी हैं। हालांक, इसके बावजूद शेफाली पर सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शेफाली ने 115 गेंदों पर 197 रन की धांसू पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाने वालीं प्रतीका रावल को एक बार फिर टीम में मौका दिया गया है। सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो