न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार प्लेयर को नहीं मिली जगह
Indian Women Team Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बावजूद हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर और तेजल हसब्रिस को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया है। वहीं, ऋचा घोष को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
हरमनप्रीत के ही हाथों में कमान
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हरमनप्रीत कौर से टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि, हरमनप्रीत कप्तान के तौर पर बरकरार हैं। ऋचा घोष को टीम में जगह नहीं दी गई है। दरअसल, ऋचा अपने 12वीं क्लास के पेपर देंगी और इसी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है। चोटिल होने के चलते आशा शोभना को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, इंजरी की वजह से पूजा वास्त्रकर को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
TEAM - Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, D Hemalatha, Deepti Sharma, Jemimah Rodrigues, Yastika Bhatia (wk), Uma Chetry (wk), Sayali Satgare, Arundhati Reddy, Renuka Singh Thakur, Tejal Hasabnis, Saima Thakor, Priya Mishra, Radha Yadav, Shreyanka Patil. pic.twitter.com/fcRhIB4pp8
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 17, 2024
तीन युवा प्लेयर्स को मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में तीन यंग प्लेयर्स को मौका दिया गया है। प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर और तेजल हसब्रिस को पहली बार इंडियन टीम में चांस मिला है। टी-20 वर्ल्ड कप में बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखाने के बावजूद जेमिमा रोड्रिग्स टीम में बनी हुई हैं। विकेटकीपर की भूमिका में यास्तिका भाटिया नजर आएंगी। उनके साथ-साथ उमा छेत्री को भी टीम में जगह दी गई है।
सीरीज का शेड्यूल
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर और लास्ट गेम 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी, जिसके चलते टीम का पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया था।