BCCI Central Contract से बाहर ईशान किशन को मिला कोच का साथ, बताया प्रतिभाशाली खिलाड़ी
BCCI Central Contract Ishan Kishan: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बाहर होने को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। कई लोगों का मानना है कि ईशान किशन ने बीसीसीआई की बात न मानकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है तो वहीं कई लोगों का मानना है कि ईशान किशन बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिजर्व करते थे। वहीं अब ईशान किशन को चेन्नई के बॉलिंग कोच का साथ मिला है। दरअसल ईशान किशन को बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वैडिंग में देखा गया। जहां कई बड़े क्रिकेटर्स भी पहुंचे थे।
ड्वेन ब्रावो ने ईशान किशन को बताया प्रतिभाशाली खिलाड़ी
दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वैडिंग में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो भी पहुंचे थे। इस दौरान ईशान किशन जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं वो भी वहां मौजूद थे। जिसके बाद ड्वेन ब्रावो की मुलाकात ईशान किशन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन से हुई। जिसके बाद ब्रावो इन दोनों खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। इन तस्वीरों को ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। तस्वीरों के कैप्शन में ब्रावो ने ईशान किशन और निकोलस पूरन के लिए लिखा दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी।
View this post on Instagram
ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट को किया था अनदेखा
दरअसल ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर होने के बाद लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी जा रही थी। जिसको ईशान किशन लगातार अनदेखा कर रहे थे। जिसके बाद बीसीसीआई को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा और ईशान किशन को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा। ईशान किशन को लेकर बीसीसीआई का फैसला घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के महत्व पर जोर देने वाला एक स्पष्ट संदेश था।
BCCI is official said, Ishan Kishan and Shreyas Iyer can still be awarded with the contract.
They don't have any doubt on their skill. They just have to fulfill the min Criteria(3 Test, 8 ODI or 10 T20) of number of matches required to get the Contract.pic.twitter.com/Y711fkD561
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 1, 2024
साउथ अफ्रीका सीरीज से लिया था आराम
बता दें, ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। जिसके बाद ईशान किशन ने इस सीरीज से आराम मांगा था। इसके बाद से लगातार ईशान क्रिकेट से दूर बन रहे। फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ईशान की वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन से बात की थी लेकिन ईशान ने फिट न होने का हवाला देकर नाम वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें:- चुनावी मैदान में नहीं, अब क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे गौतम गंभीर, जानें किन जिम्मेदारियों के कारण लिया ये फैसला
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: किंग कोहली के खौफ से डरे जेम्स एंडरसन! कहा- अच्छा है विराट नहीं खेल रहा, नहीं तो…
ये भी पढ़ें:- आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, भारत और न्यूजीलैंड को भी छोड़ा पीछे