न्यूजीलैंड दौरे के बाद BCCI कर सकती है गौतम गंभीर के साथ मीटिंग, इन मुद्दों पर हो सकती है बात
Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना करना पड़ा है। टीम इंडिया को 12 साल के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर सवाल भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच गौतम गंभीर को लेकर बीसीसीआई जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है।
गौतम गंभीर के साथ मीटिंग कर सकती है बीसीसीआई
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही गौतम गंभीर के साथ मीटिंग कर सकती है। इस मीटिंग में उनके फ्यूचर प्लान को लेकर चर्चा हो सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन ट्रैक की मांग ने बोर्ड के कई लोगों को हैरान कर दिया है। बोर्ड जल्द ही गौतम गंभीर के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टाफ से भी फ्यूचर प्लान को लेकर बात कर सकता है।
Even the coaching staff's roles are not very clear to us and Coach Gautam Gambhir who himself averages 22.6 in tests in Australian soil will now teach Indian batters how to play there pic.twitter.com/KS4eJQ22Qj
— Pallavi (@Pallavi_paul21) November 4, 2024
रिपोर्ट में का कहा गया है कि बीसीसीआई ने अब तक गंभीर की हर मांग पर सहमति जताई है। उन्हें उनकी पसंद का सपोर्ट स्टाफ दिया गया है, जबकि बीसीसीआई की नीति एनसीए के कार्यक्रम के माध्यम से तैयार किए गए कोचों को बढ़ावा देने की है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चुनने के लिए चयन बैठक में भी शामिल होने की अनुमति दी गई है। ऐसे में अब बीसीसीआई गौतम गंभीर को लेकर एक रिव्यू मीटिंग कर सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कई फैसले पर पर उठे सवाल
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच में स्पिनिंग ट्रैक बनवाया था। हालांकि, उनका ये दांव भी उल्टा पड़ गया था। मिचेल सेंटनर और एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया था। पुणे टेस्ट मैच में मिचेल सेंटनर ने 13 विकेट लिए थे। जबकि मुंबई टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 10 विकेट लिए थे।
Even the coaching staff's roles are not very clear to us and Coach Gautam Gambhir who himself averages 22.6 in tests in Australian soil will now teach Indian batters how to play there pic.twitter.com/KS4eJQ22Qj
— Pallavi (@Pallavi_paul21) November 4, 2024
इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को नंबर 3 पर खिलाने और सरफराज खान के बल्लेबाजी क्रम में लगातर बदलाव को लेकर भी गौतम गंभीर की आलोचना हुई थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि गौतम गंभीर किस तरह से ऑस्ट्रेलिया दौरे की प्लानिंग करते हैं।