BCCI जल्द लेगी 'रेड-बॉल' क्रिकेट पर बड़ा फैसला, क्या IPL है इसकी वजह?
Board of Control for Cricket in India: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस बीच रेड-बॉल क्रिकेट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बड़ा फैसला कर सकती है। दरअसल बहुत से खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए खुद को रेड-बॉल क्रिकेट से दूर रखते हैं। जिसके चलते खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हो पाते हैं और खिलाड़ियों का ज्यादा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट पर न होकर आईपीएल पर ज्यादा होता है।
रेड-बॉल क्रिकेट में खिलाड़ियों की बढ़ सकती है फीस
रेड-बॉल क्रिकेट में खिलाड़ियों को उतना पैसा नहीं मिलता है जितना की आईपीएल में मिलता है। ऐसे में अब बीसीसीआई रेड-बॉल क्रिकेट में खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी स्थिति से बचने के लिए जहां खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए खुद को रेड-बॉल क्रिकेट से दूर रख रहे हैं, बीसीसीआई टेस्ट के लिए मैच फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
An unbeaten 72*-run partnership between @ShubmanGill & @dhruvjurel21 takes #TeamIndia over the line!
India win the Ranchi Test by 5 wickets 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ORJ5nF1fsF
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
बता दें, ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से आराम लेने का फैसला किया था। वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी लेकिन ईशान ने रणजी में एक भी मैच नहीं खेला। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि ईशान किशन का फोकस रेड-बॉल क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल पर है। इसके बाद श्रेयस अय्यर जो पीठ दर्द के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए थे जिसके बाद एनसीए द्वारा बताया गया था कि अय्यर फिट है और मैच खेलने के लिए भी तैयार हैं लेकिन इसके बाद भी अय्यर रणजी मैच नहीं खेले थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया उदाहरण के लिए यदि कोई एक कैलेंडर वर्ष में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है, तो उसे वार्षिक रिटेनर अनुबंध के अलावा अतिरिक्त रूप से पुरस्कृत किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अधिक लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए आएं। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक अतिरिक्त लाभ होगा।”
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 : 22 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज, कब, कहां और कैसे मिलेगी टिकट जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें:- PSL 2024: बाबर आजम का हाहाकार, T20 में जड़ा 11वां शतक, क्रिस गेल के रिकॉर्ड से इतने पीछे
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया ने जीता रांची टेस्ट, फिर भी बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड; 40 साल बाद हुआ ऐसा